Yashasvi Jaiswal Biography In Hindi

IND vs ENG: Test मैच में शतक मारने वाले यशस्वी जायसवाल की कहानी!

By Tagaram Suthar 

February  2, 2024

यशस्वी जयसवाल का जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही शहर के सूर्यावां में हुआ है। 

उनके पिता का नाम है भूपेंद्र जायसवाल है जो कि एक हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। 

यशस्वी जयसवाल क्रिकेट के तैयारी के लिए 11 वर्ष की उम्र में ही मुंबई आ गए। 

मुंबई जाने के बाद क्रिकेट ट्रेनिंग लेना चाहते थे लेकिन वहा ठहरने के लिए कोई जगह नहीं मिल रही थी। 

इस कारण ये तम्बू में रहे और कुछ खर्च चलाने के लिए उन्होंने पानी-पूरी बेचना शुरू कर दिया। 

2013 में ज्वाला सिंह जो की क्रिकेट अकैडमी चलाते थे उन्होंने उनकी बैटिंग देखी, जिससे काफी प्रभावित हुए। 

यशस्वी जयसवाल को अकैडमी में रहने की सुविधा दी और जयसवाल को कोच के रूप में उनको क्रिकेट की ट्रेनिंग दी। 

यशस्वी जायसवाल ने 2015 में जाइल्स शील्ड मैच में 319 रनों को मारकर सबका दिल जीत लिया। 

यशस्वी जायसवाल की जीवनी विस्तार से जाने!