U19 World Cup 2024

Uday Saharan Biography in Hindi - कौन हैं उदय सहारन?

By Tagaram Suthar

March 20, 2024

दाहिना हाथ के बल्लेबाज उदय सहारन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। 

Source: @saharan.uday

उदय सहारन पंजाब टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वही इनका जन्म 8 सितंबर 2004 को राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में हुआ था। 

Source: @saharan.uday

उदय सहारन अभी सिर्फ 19 साल के हैं, और इनके पिता का नाम संजीव सहारन हैं, इनके पिता भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं।

Source: @saharan.uday

2007 में इनके पिता बीसीसीआई लेवल 1 क्रिकेटरों को ट्रैनिंग भी दिया करते थे, इसीलिए इनके  घर मे क्रिकेट का माहौल बचपन से ही था। 

Source: @saharan.uday

जब इनके पिता क्रिकेट खेलने जाते थे तो क्रिकेट ग्राउंड में अपने बेटे उदय को भी अपने साथ ले जाया करते थे। इसी लिए बचपन से ही इनकी रूचि है।

Source: @saharan.uday

उदय सहारन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने पिता के द्वारा क्रिकेट की ट्रैनिंग लेकर की थी।

Source: @saharan.uday

भारत के लिए क्रिकेट खेलना उदय सहारन ने साल 2020-21 में शुरू किया था, साथ ही इनके बहतरीन प्रदर्शन से इन्हें 2022 में भारतीय टीम में रिजर्व खिलाडी के रूप में जगह मिली थी। 

Source: @saharan.uday

इनकी शानदार बल्लेबाजी को देख उदय सहारन को Under-19 एशिया कप में कप्तान बनाया गया और 2024 में भी ये Under-19 वर्ल्ड कप 2024 के कप्तान हैं। 

Source: @saharan.uday

उदय सहारन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और कप्तानी से बहुत चर्चे में है, आईये उदय सहारन बायोग्राफी  के बारे में विस्तार से जानते है।

Source: @saharan.uday