Biography

Smriti Mandhana Biography in Hindi

By Tagaram Suthar

March 10, 2024

स्मृति मंधाना एक भारतीय महिला है, जिन्होंने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े है।

CricBlogX

Image: espncricinfo

स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई महाराष्ट्र में एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था।

CricBlogX

Image: espncricinfo

स्मृति मंधाना के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है जो कि एक पूर्व जिला लेवल के क्रिकेटर रहे है।

CricBlogX

Image: espncricinfo

इनकी माता का नाम स्मिता मंधाना, जो एक गृहणी हैं।

CricBlogX

Image: espncricinfo

स्मृति मंधाना के एक भाई भी है जिनका नाम श्रवण है, जो कि जिला स्तरीय क्रिकटर है। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

जब स्मृति मंधाना 2 साल की थी तब उनका परिवार माधवनगर, सांगली में बस गए थे, और वही वो पली - बढ़ी है। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

जब स्मृति मंधाना फैसला लिया कि, उन्हें भी क्रिकेटर बनना है तब स्मृति मंधाना मात्र 9 वर्ष की थी।

CricBlogX

Image: espncricinfo

इन्होने अपने क्रिकेट करियर में कई शतक जड़े, इंटरनेशनल व् डोमेस्टिक क्रिकेट दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किय है जो आप "अधिक पढ़े" पर क्लिक करके देख सकते है।

Image: espncricinfo

स्मृति मंधाना की नेट वर्थ की बात की जाये तो लगभग ₹33 करोड़ रुपये है, जिसमे BCCI सैलरी भी है।

CricBlogX

Image: espncricinfo

स्मृति मंधाना को वूमेन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने ₹3.4 करोड़ में खरीदा है।

CricBlogX

Image: espncricinfo

इस महिला आईपीएल 2024 में सबसे महंगी खिलाडी स्मृति मंधाना  ही है।

CricBlogX

Image: espncricinfo

आईये स्मृति मंधाना का जीवन परिचय के बारे और जानने की कोशिश करते है।