Biography

Sarfaraz Khan Biography In Hindi

By Tagaram Suthar

March 20, 2024

सरफराज खान एक शानदार भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर है।

CricBlogX

Image: espncricinfo

सरफराज खान दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज है और साथ ही लेग-ब्रेक गेंदबाज भी है। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

इनके पिता का नाम नौशाद खान और माता का नाम तबस्सुम खान है। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

नौशाद खान अपने समय के अच्छे क्रिकेटर थे और इनकी माता एक गृहणी है व सरफराज खान के दो भाई है।

CricBlogX

Image: espncricinfo

इनकी शादी 6 अगस्त 2023 को रोमाना जहूर से हो गई है इनकी पत्नी एक कश्मीरी लड़की है। इन्होंने पढ़ाई से ज्यादा ध्यान क्रिकेट पर लगाया है। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई से पूरी की और क्रिकेटर बनने के लिए 4 साल तक स्कूल भी नहीं गए थे।

CricBlogX

Image: espncricinfo

इनको सबसे पहले 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 50 लाख रुपये देकर खरीदा था। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

पहला डैब्यू मैच CSK की टीम के आगे 22 अप्रैल 2015 को खेलने को मिला था और फिर इनको 2016 में टीम से बाहर निकाल दिया था। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

इनको बाहर बाहर निकालने का कारण फिटनेस बताया गया था। इन्होंने 2016 में कुल 5 मैच ही खेल पाए थे। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

फिर अगले साल पेर की चोट के कारण इनको टीम से बाहर निकलना पड़ा।

CricBlogX

Image: espncricinfo

इस साल आईपीएल 2024 में इनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। 

CricBlogX

Image: espncricinfo

हाल ही में हो रहे इंडिया बनाम इंग्लैंड मैच में इन्होने 100 की स्ट्राइक रेट से 62 की ताबतोड़ पारी खेली।