U19 World Cup 2024

कौन हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले सचिन धास? - Sachin Dhas Biography in Hindi 

By Tagaram Suthar

Febuary 10, 2024

U19 World Cup 2024 में इन्होनें नेपाल के खिलाफ शतक मारने वाले वाले सचिन धास शानदार बल्लेबाज है। 

Source: espncricinfo

सचिन धास एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 3 फरवरी 2005 को बीड, महाराष्ट्र में हुआ था। 

Source: espncricinfo

सचिन धास की माता का नाम सुरेखा धास हैं, इनकी एक बहन हैं जिसका नाम प्रतीक्षा धास हैं। 

Source: espncricinfo

इनके पिता संजय धास सुनील गावस्कर व सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं। 

Source: espncricinfo

इसी वजह से इन्होंने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर ही सचिन रखा हैं, सचिन के पिता चाहते थे, कि सचिन एक क्रिकेटर बने। 

Source: espncricinfo

अंडर-19 विश्व कप 2024 में दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन धास ने और टीम कप्तान उदय सहारन ने अर्धशतक जमाकर भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश कराया। 

Source: espncricinfo

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 95 गेंदों मे 96 रन बनाए हैं 

Source: espncricinfo

इस अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन धास हैं। 

Source: espncricinfo

आईये सचिन धास बायोग्राफी के बारे और जानने की कोशिश करते है। 

Source: espncricinfo